एंबुलेंस में मरीज के साथ बैठीं 6 महिलाएं ड्राइवर ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी, 24 घंटे में 60 केस दर्ज

 ई-3, अरेरा कॉलोनी स्थित अग्रवाल अस्पताल की एंबुलेंस में मरीज समेत छह महिलाएं, एक पुरुष और एक ड्राइवर सवार थे। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी के निर्देश का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा था। आरआरएल तिराहे पर बागसेवनिया पुलिस ने एंबुलेंस को रोका और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने उसे लॉकडाउन उल्लंघन की धारा में आरोपी बनाया है।  


टीआई शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार दोपहर भी आरआरएल तिराहे पर पुलिस का चैकिंग प्वाइंट लगा था। अग्रवाल हॉस्पिटल की एक एंबुलेंस हबीबगंज नाका से मिसरोद तरफ आती हुई नजर आई। अंदर कुछ लोग बैठे हुए दिखाई दिए। पूछा तो पता चला कि वे सभी एक मरीज के परिजन और रिश्तेदार थे। छोटी सी एंबुलेंस में ड्राइवर समेत कुल 9 लोग सवार थे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। एंबुलेंस को थाने ले आए और कटारा हिल्स निवासी ड्राइवर मोबित के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर ली है। 


पुलिस की सख्ती का असर... बेवजह घूमने वालों पर सबसे ज्यादा एफआईआर
संक्रमण रोकने के लिए पुलिस इन दिनों सख्ती दिखा रही है। पुलिस ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग 60 केस दर्ज किए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजधानी में एक ही दिन में कलेक्टर आदेश उल्लंघन के इतने केस दर्ज किए गए हों। 90 लोगों को लॉकडाउन उल्लंघन का आरोपी बनाया है।


पुलिस ने 24 घंटों में 38 केस बेवजह घूमने वालों पर दर्ज किए हैं। इनमें से कोई कार से तो कोई बाइक या स्कूटी से घूमते मिला। सवाल करने पर जवाब मिला कि सर, कुछ काम से आए थे। रोहित नगर में सब्जी की दुकान पर अवैध देशी शराब बेचने वाले राजा राजपूत को आरोपी बनाया है।