बीयू के प्रोफेसर करेंगे छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग; लॉकडाउन खुलने के निर्देश के बाद 24 से विवि शुरू करेगा परीक्षाएं

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान लॉकडाउन के कारण वर्तमान के साथ अगले शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर चिंतित हैं। छात्रों को जनरल प्रमोशन की बात पर भी कॉलेजों के प्रोफेसर्स चर्चा कर रहे हैं। इसलिए वे इसके लिए राज्यपाल व शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजेंगे। वहीं बीयू 24 अप्रैल से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स की परीक्षाएं शुरू करा सकता है। इसमें यूजी के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पहले शुरू कराई जाएंगी। ताकि उन्हें हायर स्टडी के लिए समय पर रिजल्ट दिया जा सके। 


रजिस्ट्रार डॉ. बी. भारती का कहना है कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलने संबंधी शासन का आदेश मिलता है तो पहली प्राथमिकता परीक्षाएं जल्द कराकर रिजल्ट घोषित करना होगा। 24 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू करने के लिए टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। परीक्षाएं दोबारा से शुरू करने के लिए एक सप्ताह पूर्व छात्रों को जानकारी देना जरूरी होगा। वर्तमान में वे अपने घरों को लौट गए हैं। इसलिए उन्हें वापस लौटने के लिए समय दिया जाएगा। छात्रों को जनरल प्रमोशन के मामले में रजिस्ट्रार डॉ. बी.भारती का कहना है कि वे कॉलेज,विवि स्तर के छात्रों जनरल प्रमोशन के पक्ष में नहीं है, लेकिन, शासन से निर्देश मिलते हैं तो इस पर निर्णय लिया जाएगा। 


आंतरिक मूल्यांकन बना सकता है आधार
प्रो. त्यागी का कहना है कि जनरल प्रमोशन के लिए आधार तैयार किया जाना होगा। इसके शासन छात्र का पिछला ट्रेक रिकॉर्ड देख सकता है। आंतरिक मूल्यांकन, प्रैक्टिकल परीक्षा के रिजल्ट को आधार बना सकता है। विवि सब्जेक्ट एक्सपर्ट शिक्षकों की कमेटी बनाकर वायवा आयोजित कराए जा सकते हैं, जिससे भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।